ब्लैक होल क्या है-What Is Black Hole || अगर हम ब्लैकहोल में गिरेंगे तो क्या होगा || What would happen if you fell into a black hole???
दोस्तों आज हम उस TOPIC के बारे में बात करेंगे जिस के बारे में हम हमेशा नया कुछ सुनने को बेताब रहते है।और हम जानते है की इस TOPIC पर STEPHEN HAWKING सर कई प्रकार के THEORIES भी दे चुके है। तो आज हम किस TOPIC के बारे में बाते करेंगे आप सब पहले ही जानते है पर फिर भी मैं बताता हूँ क्योकि ना जाने क्यों पर जब भी ब्रह्माण्ड के बारे में कोई भी बाते होने होती तो मैं EXCITED महसूस करने लगता हूँ। और उस चीज़ के बारे में बस जानना चाहता हूँ। तो इसी के साथ हमारा आज का TOPIC है " ब्लैक होल क्या है " और "क्या होगा अगर हम उस में गिर जाते है "।
तो आईये शुरू करते है ...SO LET'S GET STARTED...
वैसे तो इस ब्रह्माण्ड में सब कुछ रहस्मय है जैसे की हम कैसे इस धरती पर आये है और इस ब्रह्माण्ड का विकास कैसे हुआ,इत्यादि। इसी प्रकार BLACK HOLE के अंदर क्या है वो भी एक रहस्य ही है।
BLACK HOLE स्पेस में वो जगह है जहाँ भौतिक विज्ञान का कोई नियम काम नहीं करता इसका गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र बहुत शक्तिशाली होता है। इसके खिंचाव से कुछ भी नहीं बच सकता। प्रकाश भी यहां प्रवेश करने के बाद बाहर नहीं निकल पाता है। यह अपने ऊपर पड़ने वाले सारे प्रकाश को अवशोषित कर लेता है। सर ALBERT EINSTEIN बता चुके हैं कि किसी भी चीज़ का गुरुत्वाकर्षण स्पेस को उसके आसपास लपेट देता है और उसे कर्व जैसा आकार दे देता है।
आप एक छोटी वस्तु या एक पेंसिल अपने पास पकड़ो।और आप जित गए इस बल को खगोलविद और नासा के खगोल वैज्ञानिक रूपेश ओझा कहते हैं , "प्रकृति की सभी शक्तियों में से गुरुत्वाकर्षण बल सबसे कमजोर है "। आप किसी पेन को फेको और आप उस पेन को धरती पर गिरते देखेंगे और यहा तक की आप उसे उठा भी सकते है क्योकि प्रकृति की सभी शक्तियों में से गुरुत्वाकर्षण बल सबसे कमजोर है। लेकिन आप BLACK HOLE से मिलो जिसके पास से LIGHT भी नहीं गुजर सकती क्योकि इस में अथाह गुरुत्वाकर्षण बल है। ओझा कहते हैं , " एक बच्चे के रूप में, मैं इस तरह से BLACK HOLE को समझता हूं की वे ऐसी वस्तुएं हैं जिनकी गुरुत्वाकर्षण इतनी मजबूत होती है कि अगर आप - पास पहुंच जाएं तो ऐसा कोई रॉकेट नहीं है जो आपको बाहर ले जा सके "।
ब्लैक होल बनता कैसे है :- ये कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन जब कोई विशाल तारा अपने अंत की ओर पहुंचता है तो वह अपने ही भीतर सिमटने लगता है। और धीरे - धीरे वह भारी भरकम ब्लैक होल बन जाता है और सब कुछ अपने में समेटने लगता है।
ब्लैक होल बनता कैसे है :- ये कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन जब कोई विशाल तारा अपने अंत की ओर पहुंचता है तो वह अपने ही भीतर सिमटने लगता है। और धीरे - धीरे वह भारी भरकम ब्लैक होल बन जाता है और सब कुछ अपने में समेटने लगता है।
ब्लैक होल :- एक ब्लैक होल स्पेसटाइम का एक क्षेत्र है जहां गुरुत्वाकर्षण इतना मजबूत है कि कुछ भी नहीं और कोई भी कण या यहां तक कि विद्युत चुम्बकीय विकिरण जैसे कि प्रकाश भी इससे बच नहीं सकता है। सामान्य सापेक्षता का सिद्धांत भविष्यवाणी करता है कि एक पर्याप्त कॉम्पैक्ट द्रव्यमान एक ब्लैक होल बनाने के लिए स्पेसटाइम को विकृत कर सकता है।
THEORY ऑफ़ RELATIVITY :- इस सिद्धांत को आइंस्टीन ने दिए थे और इस सिद्धांत के अनुसार किसी भी वस्तु का गुरुत्वाकर्षण बल उस वस्तु के घनत्व का आनुपातिक यानी बराबर होता है।
इसका मतलब ये है की जिस वस्तु का घनत्व ज्यादा होगा
उसका गुरुत्वाकर्षण बल भी ज्यादा होगा और इसी वजह से कोई भी चीज़ इस से नहीं गुजर के जा सकती यहाँ तक की प्रकाश भी नहीं उसे ही ब्लैक होल कहते है।
कहते है की जब तक एक विशाल तारे में हाइड्रोजन रहता है तब तक उस तारा का गुरुत्वाकर्षण बल उसके केंद्र पर हावी नहीं होता है, लेकिन तारा द्वारा रोज़ ऊर्जा का निर्मुक्त होने से जब हाइड्रोजन ख़त्म हो जाता है तब तारा के और
बाकी SPACE से उस तारा के केंद्र में घनत्व बढ़ने लगता है और एक विशालकाय तारा एक गेंद जितना सिमट कर रह जाता है जैसे एक फूला हुआ गुब्बारा से हवा निकलने पर होता है और उसका गुरुत्वाकर्षण बल भी बढ़ जाता है और फिर यही छोटा गेंद न्यूट्रॉन STAR कहलाता है। ये स्टार फिर आस - पास के चीज़ो को निगलने लगता है और फिर सुपरनोवा से ब्लैक होल में बदल जाते है। फिर ये ब्रह्माण्ड में बढ़ता चला जाता है।
क्या आप जानते है की हमारे ग्लैक्सी में भी एक MASSIVE BLACK होल है जो धीरे - धीरे आस पास के पिंडो को निगलते हुए बढ़ा आ रहा है। लेकिन आप चिंता मत कीजिये क्योकि इसका अभी बढ़ाव धीमा है।
अगर मैं ब्लैक होल के बहुत करीब पहुंच जाऊं तो क्या होगा ?
अभी, पृथ्वी आपके शरीर के जिस भी हिस्से पर जमीन के
करीब है थोड़ा सा खींच रही है। आप उस पुल के प्रभाव को
महसूस नहीं कर सकते या नहीं देख सकते हैं, जिसे ज्वारीय
बल कहा जाता है, क्योंकि, ब्रह्मांड के आकार के सापेक्ष, पृथ्वी
उस सब से बड़ी नहीं है। तो, बदले में गुरुत्वाकर्षण का बल यह
सब मजबूत नहीं है।
लेकिन चूंकि ब्लैक होल अधिक विशाल होते हैं, इसलिए वहां की ज्वारीय ताकत पृथ्वी की तुलना में अधिक मजबूत होती है। "यदि आप एक अंतरिक्ष यात्री हैं जो पहले ब्लैक होल फीट की ओर गिर रहे हैं तो ", ओझा बताते हैं , "आपके पैरों में खिंचाव आपके सिर में खिंचाव की तुलना में बहुत अधिक मजबूत होता है, इसलिए आप जिस दिशा में गिर रहे हैं, आप उसी ओर खिंचते हैं [द्वारा ज्वारीय बल ] इस प्रक्रिया के लिए बहुत ही वास्तविक खगोल भौतिक की शब्द बहुत सीधा है: स्पैगेटिफिकेशन। स्पैगेटिफिकेशन के बाद, जो भी ब्लैक होल में प्रवेश करता है — तारे, धूल, ग्रह, या दुर्भाग्यपूर्ण अंतरिक्ष यात्री- एक अदृश्य घटना को पार कर गया है, जिसे घटना क्षितिज कहा जाता है, या कोई वापसी की बात नहीं है। इसके अलावा, हम केवल शिक्षित अनुमान लगा सकते हैं कि क्या होगा। स्पैगेटिफिकेशन इस प्रक्रिया में वस्तुए का खिचाव होने लगता है।
यदि हम ब्लैक होल में प्रवेश करता हूं, तो क्या वास्तव में
हमारा अंत हो जायेगा ?
STEPHEN HAWKING के अनुसार कोई भी वस्तु जब ब्लैक
होल के पास जाता है तब उसका क्षय होने लगता है तथा धीरे - धीरे उसका विनाश होने लगता है। अगर आप ब्लैक
होल के अंदर चले गए है तब आप पहले तो खिचाव महसूस
करेंगे और फिर आप एक ही दिशा में बस निचे जाते रहेंगे
कोई पार्टिकल आप से छुयेगा नहीं और आप बस चलते या
जिसे HAWKING ने HAPPINESS THOUGHT कहा है वो
महसूस करेंगे। कई मायने है की ब्रह्माण्ड की STARTING
POINT ही ब्लैक होल है और इसी वजह से इसके अंदर
ORIGIN INFORMATION हो सकता है। और इसीलिए
ब्लैक होल से जुड़े तथ्य आज भी PARADOX बना हुआ है।
और जब आप अंदर से आना चाहते है तो उसका कोई यंत्र
नहीं है क्योकि आप को LIGHT से भी ज्यादा का ESCAPE
VELOCITY चाहिए जो की संभव ही नहीं है क्यों हम जानते
है प्रकाश भी ब्लैक होल के पास जा कर वापस नहीं आ
सकते है और जब LIGHT ही नहीं वापस आएगा जो इस
ब्रह्माण्ड का सबसे तीव्र गति वाला ऊर्जा है तब हम कैसे
वापस आयेंगे।
तो आज का हमारा सफर बस यही तक का था अब आप से बिदा लेने की बारी आ गयी है।इसी के साथ मैं AINESH KUMAR आप सब का आभार व्यक्त करते हुए बिदा लेता हूँ और आशा करता हूँ की आप को कुछ सिकने को मिला होगा।
आपका धन्यवाद !!!
Posted By Ainesh Kumar
मैं आप सबका शुक्रिया अदा करता हूँ की आप ने मेरे आर्टिकल को पढ़ा और इतना सारा प्यार दिया . अब अगर आप को कोई Confusion है, तो आप कमेन्ट में पूछ सकते है .धन्यवाद . ConversionConversion EmoticonEmoticon