- Google Search Console याGoogle WebMaster Tools क्या है ? अपने Website को कैसे Add करे Google Search Console में? [ Blogspot.com ]
- Google Search Console या Google WebMaster Tools क्या है ? फयादा क्या है ?
- Google Search Console - Complete Beginner’s Guide { हिंदी मे }
- Google Search Console ke Factors And Terms In Hindi
- Performance
- URL Inspection
- Index Coverage
- Add A Sitemap
- Mobile Usability
Google Search Console याGoogle WebMaster Tools क्या है ? अपने Website को कैसे Add करे Google Search Console में? [ Blogspot.com ]
नमस्कार दोस्तों, आज के इस Article में हम जानने वाले है की Google Search Console क्या होते है और हम अपने वेबसाइट को इसमें कैसे Add कर सकते है ?
दोस्तों जब आप ख़ुद का Blog /Website बनाते है तो आपको उसे Google ,Yahoo और Bing जैसी Platforms के Searching Engine में Submit करना होता है। वैसे, आपको अपने Blog /Website पर Traffic लाने के लिए अपने आर्टिकल Link को कई Social Media Platforms पर Share करना होता है। आप इस सब प्रक्रिया से अपने Blog /Website को Promote करते है।
आप अपने Blog /Website को Social Media जैसे की Pinterest , FaceBook , Instagram, Twitter और Quora,इत्यादि जगहों पर Share कर के भी अपने Blog /Website पर Traffic ला सकते है साथ ही, उसे Promote कर सकते है। इसके अलावा, आप अपने Niche से संभंधित YouTube Channel खोल सकते है और उस पर आप अपने Blog /Website को Promote कर सकते है। आप Youtube Video में अपने Channel के बारे में बताये इससे भी आपको फायदा होगा।
यह भी पढ़े :-WHAT IS SEO AND HOW DOES IT WORK ? सर्च इंजन OPTIMIZATION क्या होता है
लेकिन, दोस्तों क्या आप जानते है की 77% लोगों को जब कोई भी जानकारी चाहिए तो वो सबसे पहले Google को ही Prefer करते है मतलब आपको Google में अपना Blog /Website को Add करना होगा।
तो अब प्रश्न यह उठता है की कैसे हम अपने Blog /Website को गूगल में यानी की Search Engine ( Google Search Engine ) add कर सकते है, तो दोस्तों आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योकि आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे।
तो चलिए बिना देरी के शुरुआत करते है।
Google Search Console या Google WebMaster Tools क्या है ? फयादा क्या है ?
दरअसल दोस्तों आज के इस Article में हम Google Search Console यानी Google WebMaster Tools के बारे में Complete Information को Collect करेंगे। आप को बता दूँ की Google Search Console Tools से आप अपने Blog /Website के Error और Performance देख सकते है। और अगर आप International Niche पर काम करते है तो आप इसके द्वारा काम कर सकते है। इससे आपको काफी फायदा होगा। चूकी, इसके अतिरिक्त और भी फायेदे है।
अब हम बात करते है की कैसे हम अपना Account बना सकते है या Blog /Website को Google Search Console Tools में कैसे Add कर सकते है।
Google Search Console - Complete Beginner’s Guide { हिंदी मे }
आप अगर अपने Blog /Website को Google Search Console में Add करना चाहते है तो सबसे पहले आपको एक Account बनाना होगा। तो आईये मैं आपको अब फोटो के माध्यम से समझाता हूँ।
Note:- आप Google Search Console में दो तरह से Enter कर सकते है। मतलब आप को Enter के लिए बस 2 ही रास्ता है।
1. By " Add Property " ( अगर आपका कोई पहले से ही Blog/Website Add है तो आप इस प्रक्रिया का इस्तेमाल पहले करते है बाद में आप Ownership लेते है।
2. By "Domain And URL Prefix " ( अगर आप पहली बार इस्तेमाल करते है Google Search Console को तो आपको पहले इस दोनों में से कोई एक से आप अपने Website को Google Search Console में डाल सकते है और फिर आप Ownership ले सकते है।
तो दोस्तों दरसअल, हम दूसरे वाले Method से अपने Website को इसमें Add करेंगे तो चलिए देखते है।
STEP-1 ( Go To On Google And Search " Google Search Console Tools" And By 1st Link You Can Go...Or...आप Google Search Console पर Click करे।
STEP-2 ( Blog/Website Register TIME )
मैंने आप सब के लिए एक खुद का Free में Blogspot.com पर Demo Account बनाया है। आप ऊपर में देख सकते है जिसका नाम है "techwithme.blogspot.com". अब आप देख सकते है की मैंने दोनों में यानी "Domain" वाले में और URL Prefix में अपने ब्लॉग का URL दिया है। आप को बता दूँ की अगर आप का एक Custom Domain ( यानी Paid जैसे Blogspot या अगर आप WordPress पर Account बनाया है तो wordpress.com की वजाए techwithme.com/ techwithme.in/techwithme.xyz/ और techwithme.tech/...इत्यादि। ) इस्तेमाल करते है तो आप पहले Option ( Domain ) में Account बना सकते है नहीं तो आप Free में URL Prefix में Account बना सकते है।
यह भी पढ़े:-Which is Better- Google Pay Vs Phonepe Vs Paytm -Explained In Hindi
Note :- अगर आप Blogspot इस्तेमाल करते है तो आपको https मिलता है लेकिन Wordpress पर आपको http मिलता है आपको https बनाने के लिए wordpress पर Custom Domain और SSL Certificate का Subscription लेना होता है। https एक Security को दर्शाता है।
अब जब आप ने अपना Free में और Paid Method में भी URL Prefix को चुना है तो आपको कुछ इस तरह से URL देने होते है ___
1. https://www.techwithme.blogspot.com
2. https://techwithme.com ( Custom Domain )
इस तरह URL देने के बाद आप Continue पर Click करते है जिसके बाद आपको कुछ इस तरह से देखने को मिलता है।
STEP-3 ( Verify Ownership )
आप जब STEP 2 में Continue करते है तब आपको कुछ इस तरह के Page देखने को मिलता है STEP 3 में जो ऊपर में है। यहाँ पर आप ऊपर देख सकते है मेरे Blogspot पर बनाये गए Account को Show कर रहा है आपका जो भी होगा वो ऊपर इसीतरह से दिखेगा।
आप फिर देख सकते है Recommended Verification Method में HTML file है आपको इसे और निच्चे दिए गए सभी Verification Method का इस्तेमाल करना है। वैसे, आप अगर एक भी कर देते है तो आपका ब्लॉग/वेबसाइट Verify हो जाता है लेकिन मेरा Suggestion है की आप सभी Method को इस्तेमाल करना चाहिए।
दोस्तों वैसे तो आप HTML File को भी अपने Website के Root Section में Upload करके भी अपना वेबसाइट वेरीफाई कर सकते है लेकिन मेरे Opinion में आपको HTML Tag का इस्तेमाल करना चाहिए क्योकि इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है।
STEP- 4 ( Google Search Console Interface )
अब आप STEP 3 को Done करते है तब आप Google Search Console के Interface पर आ जाते है। जो कुछ इस तरह दिखाई देता है, जो निचे है।
आप इसमें देख सकते है Left Side में की सबसे पहले मेरे ब्लॉग का URL Show हो रहा है उसके बाद आप Overview Option को देख सकते है, इसमें आप 3 Sections देखते है सबसे पहले Performance जिसमे आप Total Web Search Click दिखाता है और किस Date को कितना क्लिक हुआ है वो भी Show होता है। दूसरे Option में आप Coverage देखते है इसमें आप Valid Page और Error Page देख पाते है। फिर तीसरा Option Enhancements है जिसमे आप Breadcrumps, Mobile usability और Core Web Vitals को देखते है।
STEP- 5 ( HTML Tag )
दोस्तों आप STEP- 3 में से भी वेरीफाई कर सकते है ˅ लेकिन मैं आपको अंदर Google Search Console के Setting से Verify करना सिखाता हूँ। इस STEP-5 में देखेंगे की जब आप STEP- 3 में DONE पर Click करते है तो आप पहले Setting में जा कर Click करे आप Ownership Verification का Option देखेंगे जैसा की ऊपर है आप एक-एक करके सभी को वेरीफाई कर सकते है मैं आपको HTML Tag के द्वारा बताता हूँ।
अगर आप Blogspot.com इस्तेमाल करते है तो आप को HTML Tag को सबसे पहले Copy करना है जो आपको ऊपर Setting में Arrow 2 पर दिख रहा है फिर आपको अपने Blog Setting में जाना है और आप निचे दिए गए Image से समझ सकते है।
आप देख पा रहे है की पहले आपको Theme में जाना है जैसा की ऊपर दिखाया गया और फिर आपको Arrow 2 पर 🔻तरह के Symbol पर Click करना है आपको फिर Edit HTML पर Click करना है। आपको सबसे पहले CTRL + F Press करना है उसके बाद < head > ढूंढना है वैसे आपको सबसे पहले वही Section मिलेगा आपको Simply < head > में जाकर Copy किया गया HTML Tag को उसमे Paste करना है आप Image में देख सकते है। जो निच्चे दिया गया है।
आप देख सकते है की 6 Line पर ही <head> Section है आपको Simply Step 2 जैसा करना है, HTML Tag को यहाँ Paste करना फिर Step 3 Save करना उसके बाद आपको Google Search Console में HTML Tag वाले Option में जाकर "Verify" पर Click करना है। आपका हो जाएगा।Now, All Is Done!
Note:- अगर आप Wordpress का इस्तेमाल करते है तो आपको HTML Tag का इस्तेमाल करना आसान हो जाता है। अगर आप Yoast SEO Plugin का इस्तेमाल करते है तो आप WebMaster Tools में जा कर आपने जो HTML Tag Copy किया उसको Paste कर सकते है। जब एक बार आप अपने HTML Tag को Paste कर देते है उसके बाद आपको फिर Google Search Console में जा कर Verify करना होता है।
लेकिन,अगर आप Yoast SEO का इस्तेमाल नहीं करते है तो आपको HTML Tag को <Head > Section में Paste करना होगा आपको उसके लिए Setting में जा कर Insert Headers And Footers Plugging Use करना होगा।
Performance
URL Inspection
आप URL Inspection Tool से अपने Particular Post को देख सकते है की वो पोस्ट Google में रैंक कर रहा है की नहीं।
आप इसमें Crawled Page देख सकते है साथ ही अगर आपका कोई Post Google में Index नहीं होता है तो आप Request Indexing पर Click कर सकते है।
अब आप कैसे करेंगे उसके लिए मैंने एक Image भी Provide करवाया है आप समझ सकते है।
आप देख पा रहे है की सबसे पहले ऊपर Search Box में लिखा हुआ है " Inspect Any URL In " आपको Simply इसमें अपने Post का URL Paste करना है फिर Enter कर देना है इस से आपको पता चल जाएगा की आपका Post URL Search Result में है की नहीं।
Index Coverage
आप को Index Coverage में से सभी प्रकार के Errors पता चल जाता है आपको इसमें Valid और Warning Pages के Notifications आपको पता चलता है।
आप इसको फिक्स कर सकते है। आप देख सकते है ऊपर की मेरे ब्लॉग/वेबसाइट में Error नहीं है साथ ही केवल एक ही Warning है जिसे मैं Solve कर दूंगा।
तो आशा करता हूँ की आपको समझ आ रहा है अब हम एक सबसे Important Factor या Term की बात करते है वो है अपने वेबसाइट का Sitemap बनाना ताकि लोगों को Post पढ़ने में और Google को Index व Crawl करने में आसानी हो।
यह भी पढ़े:- How To Increase Your Blog Traffic In 2020- Detailed Analysis-अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये
Add A SiteMap
आपको जैसा की मैंने बताया है की Sitemap आपके ब्लॉग/वेबसाइट का एक Map होता है। अगर आपका वेबसाइट ज्यादा Massive नहीं है या ज्यादा ट्रैफिक नहीं आता है तो आप इसका इस्तेमाल मत कीजिये।
आप कैसे कर पायेंगे Sitemap को Google Search Console में Add आप पहले Sitemap Generator से Sitemap बनाये फिर उसे अपने वेबसाइट में ऐड करे।
आप Google Search Console में आकर Sitemap Option चुनना है फिर Add A New Sitemap पर सिर्फ लिखना है।
{ sitemap_index.xml/ } और आपका Sitemap Google Search Console में Add हो जाएगा। तो अब आपका काम Complete हुआ।
अगर आप Wordpress इस्तेमाल करते है और अगर आप Yoast Plugin का Use करते है तो Sitemap का सीधा से इस्तेमाल कर सकते है ।
क्योकि इसका सीधा सा Setting होता है Yoast Plugin में।
Mobile Usability
आपको यह भी सुनिश्चित करना चाहिए की आपके जो Regular Basis पोस्ट है वो सब Valid और Mobile Friendly हो जैसा की आप ऊपर में देख सकते है।
Error नहीं है और Total 24 Valid Post है। इसी तरह के और भी Factors और Terms है जिसे आप देख सकते है।
मैं Ainesh Kumar आशा करता हूँ की आपको इस Post से समझ आ गया होगा की Google Search Console या Google WebMaster Tools क्या है ? अपने Website को कैसे Add करे Google Search Console में?
अगर आप समझ गए है और अगर आपके कोई सवाल है उसे Please Comment में लिख कर बताये।
धन्यवाद !
यह भी जाने :-
मैं आप सबका शुक्रिया अदा करता हूँ की आप ने मेरे आर्टिकल को पढ़ा और इतना सारा प्यार दिया . अब अगर आप को कोई Confusion है, तो आप कमेन्ट में पूछ सकते है .धन्यवाद . ConversionConversion EmoticonEmoticon