- How to earn money with quora? Quora क्या है? Quora से पैसे कैसे कमाए?
- Quora क्या है? What Is Quora In Hindi
- Quora का इस्तेमाल कैसे करे ? कैसे SignIn करे ? How To Use Quora In Hindi
- Quora से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?क्या Quora से पैसे भी कमाये जा सकते हैं, अगर हाँ तो कैसे?
- Quora Partner Program क्या है ? - What is Quora Partner Program In Hindi ?
- ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको करने होंगे ये काम... More_Money
- Quora का इस्तेमाल किस-किस तरीको के लिए कर सकते है ? Quora के क्या-क्या लाभ है ???Benefits Of Quora
- Conclusion
How to earn money with quora? Quora क्या है? Quora से पैसे कैसे कमाए?
नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है How to earn money with quora? Quora क्या है? Quora से पैसे कैसे कमाए?Quora से आप कितना कमा सकते है ? इसके अतरिक्त और भी सवाल है जो एक Beginner के लिए जरुरी है अगर वे चाहते है की क्वोरा का सम्पूर्ण ज्ञान उन्हें हो तो वे इस आर्टिकल को अंत तक धैर्य के साथ पढ़ सकते है। चुकी, क्वोरा वे रास्ता है जहाँ से आप सभी प्रकार के प्रश्न पूछ सकते है और साथ ही आप किसे के सवाल का उत्तर भी दे सकते है।
यह भी पढ़े: Which is Better- Google Pay Vs Phonepe Vs Paytm -Explained In Hindi
आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की कैसे हम Quora पर अकाउंट बना कर पैसे कमा सकते है और ज्ञान दे भी सकते है व दुनिया भर के ज्ञान अर्जित भी कर सकते है । Quora सवाल जवाब करने वाला एक प्लेटफार्म है। यहां पर आप अपने ज्ञान को बांट सकते हैं और अपनी पहचान बना सकते हैं। रही बात पैसे कमाने की तो आप रोज यहां पर ऐक्टिव रहते हैं और सवाल जवाब करते हैं तो Quora की ओर से आपकी Quora Partner Program का invitation आएगा. उसके बाद आप रुपये कमा सकते हैं. तो आप मेरे साथ बने रहे अंत तक आप और इसके बारे में जान पाएंगे। आईये अब हम अपना Journey Start करे।
Quora क्या है? What Is Quora In Hindi
What Is Quora In Hindi : Quora क्या है ? इससे पैसे कैसे कमाए दोस्तों सबसे पहले हमे एक सिंपल भाषा में जान लेना चाहिए की क्वोरा एक ऑनलाइन सवाली और जवाबी वेबसाइट है यानी इस वेबसाइट पर कोई भी आकर अपना सवाल पूछ सकता है और अगले के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दिया जा सकता है।इसमें इसके उपयोगकर्ता द्वारा सवाल पूछे जाते हैं और जवाब दिए जाते हैं, कम्युनिटी member topics को edit भी कर सकते हैं।Basically, मैं आप को बता दूँ की Quora एक सवाल जवाब के लिए बनाया गया Forum है । जहां पर लोग उन सभी सवालों के जवाब ढूंढने के लिए आते हैं जो Internet पर उपलब्ध नही हैं । यह एक प्रकार से Social Media के रूप में भी प्रयोग किया जाता है इसमें भी आप Facebook की तरह पोस्ट लिख सकते हैं और Images को शेयर कर सकते हैं। इतना ही यह हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं के अलावा 22 अन्य भाषाओं को Support करता है।
Quora एक ओपन सोर्स वेबसाइट है जहा कोई भी किसी प्रकार का सवाल जवाब पूछा सकता है।
यहां पर बहुत से ऐसे Creaters जोकि अपने Account पर प्रतिदिन कुछ न कुछ नया पोस्ट करते रहते हैं जिन्हें आप Follow भी कर सकते हैं । यहां पर लोग अलग अलग Category के Accounts बनाकर लोगो को सिखाते हैं जैसे Poem , Online Earning , Technology , Education , Story , शायरी और Quotes, इत्यादि ।
![]() |
Quora_Explanation_In_Hindi |
Quora Artificial Intelligence Technology का उपयोग करके बनाया गया है जिसमे बहुत सारी चीज़ें Automatically होती हैं । यहां पर अगर आप किसी भी प्रकार का Policy Violance करते हैं तो इनका System खुद से आपको चेतावनी देगा और उससे सम्बन्धित दिशा निर्देश भी आपको इसे बहुत सावधानी के साथ इस्तेमाल करना होता है।
इस Questioning एंड Answering Quora साइट का हर महीने का search volume 300 million है। ( Qu+or+A qu=question or A=Answer)
इसका publisher Quora Inc. Mountain View, California में हैं और company की स्थापना जून 2009 में हुयी थीं और वेबसाइट 21 जून 2010 में जनता के लिए उपलब्ध करायी गई थीं।
Quora को दो अमेरिकन व्यक्ति द्वारा बनाया गया है Adam D'Angelo And Charlie Cheever. ये दोनों पहले-पहल फेसबुक में कार्य करते थे लेकिन बाद में इन्होने अपने साइट बनाये शुरू-शुरू में Quora पर इंग्लिश भाषा का ही इस्तेमाल किया जाता था लेकिन 2018 के बाद भारत में भी इसके इस्तेमाल किया जाने लगा एक हिंदी वर्सन के साथ। तो ये था History Quora के बारे में। अब हम जानते है की Quora का इस्तेमाल हम कैसे कर सकते है।
Quora का इस्तेमाल कैसे करे ? कैसे SignIn करे ? How To Use Quora In Hindi
How To Sign Up In Quora In Hindi 2020: अब हम आगे जानते है की Quora में SignIn या एक नया अकाउंट कैसे बनाते है।
![]() |
Sign_Up_In_Quora_In_Hindi |
दोस्तों मैंने Already अकाउंट बना चूका हूँ इसीलिए मुझे सिर्फ SignIn करना होगा अगर आप पहली बार इस्तेमाल कर रहे है तो आपको अपने एक Gmail और एक Strong Password से Signin हो जाना है क्योकि यहाँ पर SignUp Option नहीं होता है। वैसे आप FaceBook के माध्यम से भी जुड़ सकते है। मतलब की आप अपनी Gmail ID, Facebook ID या Google ID से Login कर सकते हों। जब आप Quora में Join हो जाते है उसके बाद आपको अपना ईमेल एड्रेस वेरीफाई करना पड़ेगा, उसके बाद आप कुओरा पर सवाल पूछने के लिए तैयार हैं साथ ही सवाल देने के लिए भी तैयार है।
आप आगे देखंगे की Quora पर सवाल पूछने के लिए आपको Top में ही What Is Your Question or Link का option मिलता है आप उस पर क्लिक करे, फिर एक ऐसी Pop-Up Window Open होगी।
कुछ इस प्रकार के -->> अपना सवाल लिंखे।
Add Question पर क्लिक कर Question Publish करें।
![]() |
Source: Quora_Interface |
आप ऊपर Image में Right Side में देख सकते है Quora: सवाल ढूंढे... इस जगह आप सवाल पूछ सकते है और अगर आप के मन में कोई सवाल है उसे आप सवाल जोड़े पर जा-कर जोड़ सकते है।
तो इस तरह आप Quora से Join हो जाते है और अब हम बात करते है की Online Earning In Hindi में Facebook और Youtube तो है लेकिन हम इस Quora से कैसे कमा सकते है।
Quora से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?क्या Quora से पैसे भी कमाये जा सकते हैं, अगर हाँ तो कैसे?
Quora Online Earning Methods In Hindi: यदि आप Quora के बारे में जान गए होंगे तो आपको Quora पैसा कैसे कमाना होता है इसके तरीकों के बारे में आपको जानना होगा वैसे तो Quora से बहुत सारे तरीके से पैसा कमा सकते हैं लेकिन सबसे अच्छा तरीका है Quora Partner Program.आप प्रश्न पूछकर पैसा कमा सकते हैं लेकिन Quora Partner Program में आमंत्रित किया जाना इतना भी आसान नहीं है आपको क्वालिटी भरे कंटेंट के साथ दूसरों के सवालों के जवाब देने होंगे और साथ ही साथ यदि आप प्रश्न पूछते हैं तो आपके प्रश्न में क्वालिटी भी होनी चाहिए।
आप को हमेशा ट्रेंडिंग वाले सवाल ही पूछने चाहिए और जो जवाब आप दे रहे हो वो भी Quality रखता हो... इसके लिये ट्रेंडिंग/चर्चा में चल रहे विषय को उठाये। गूगल मैं जो आज की तारीख जो ज्यादा सर्च हो रहा उन मुद्दों पर सवाल पूछो।इससे आपको Earning में फायदा होगा।
Quora Partner Program क्या है ? - What is Quora Partner Program In Hindi ?
Quora Partner Program ( QPP ) : Quora पार्टनर प्रोग्राम Quora द्वारा संचालित एक पैसा कमाने का system है। इसमें आप सवाल-ज़वाब पूछ कर पैसे कमा सकते है चुकी व्यक्ति को quora पैसा देता है लेकिन आप इसे अपने तरफ से Quora को कोई Mail नहीं कर सकते है अगर आपके Quality Content होंगे तब आपके पास Quora की तरफ से Mail आएगा फिर आप ज्वाइन हो जायँगे।
आप एक बात समझ ले की अगर आप QPP में पहले से ही शामिल है तब आपको बस Quality वाले प्रशन ही पूछने है मैं अगर कहूँ तो आपको हमेशा Trending चल रहे सवाल को ही पूछने चाहिए क्युकी इससे Related ही User सवाल-जवाब करते है . आप जितने सवाल पूछेंगे उतने ही ज्यादा आपके followers और Views बढ़ेंगे ,इससे आपकी Earning डबल हो जायेगी .वैसे आपके पैसे आने के लिए कई प्रकार से निर्भर होना होता है जैसे की आपके प्रशन सबसे ज्यादा कहा पर देखा जा रहा है आपके सवाल कैसे है,Ads की cpc कितना है, इत्यादि।
Quora से पैसे कमाने के लिए आपको अपना प्रोफ़ाइल बिल्ड करना होगा कुछ समय रेगुलर काम करना होगा और कुछ समय बाद आपके फॉलोअर बढ़ने लगेंगे और फिर Quora का आप पर ट्रस्ट होने के बाद आपको Quora के तरफ से एक कोरा पार्टनर प्रोग्राम के लिए आमंत्रित करेगा।
पार्टनर प्रोग्राम के आमंत्रण के बाद आपको कुछ चीजों का अपने अकाउंट से परमीशन देना होगा और पूर्ण रूप से आप QPP में सामिल हो जाएंगे है और आप आसानी से पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
तो ये तरीका है Qpp से जुड़ने के लिए अब हम बात करते है की Quora Partner Program के जल्दी Aproval के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।
सबसे पहले बात करते है क्या करना चाहिए Quora Partner Program के जल्दी Aproval के लिए।
YES
1. आपने Quora पर Account बना लिए तो सबसे पहले अपने प्रोफाइल को Complete करे।
2. प्रोफाइल फोटो का इस्तेमाल करे और अपना नाम दर्ज करे।
3. Bio को अच्छे से Fill Up करे, अपने Experience बताये अपना Qualification सत्य बताये।
4. Quora पर अच्छे सवाल के जवाब दे जिसके बारे में आप खूब जानते हो।
5. Quora सवाल पूछने वालों QPP बनाते है इसीलिए अच्छे सवाल पूछे। इत्यादि।
NO
1. जल्दी-जल्दी में प्रोफाइल को ऐसे ही ना छोड़े।
2. Bio देते वक़्त सही से फॉर्म भरे।
3. सवाल या जवाब का Copy-Paste न करे।
4. आलतू-फालतू लिंक ना दे।
5. आप नियमित रूप से Active रहे। इत्यादि।
ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको करने होंगे ये काम... More_Money
अगर आप भी Quora से ज्यादा पैसे बनाने चाहते है तो आप निचे दिए गए बातो को समझे।
1. सबसे पहले आपको ज्यादा-से-ज्यादा प्रश्न करने है करीबन 10 से ऊपर।
2. आपको क्वोरा Suggest करता है सवाल पूछने के लिए आप वही सवाल पूछे।
3. आखिर में ,आपको ध्यान रखना है की सवाल का उत्तर ऐसे Quora User से करना है जिसके Followers भतेरे हो।
यह भी पढ़े: What is CAPTCHA or reCAPTCHA? I'm not a Robot- How Does CAPTCHA Works Explain In Hindi
Quora_क्या_है_Full_Knowledge_2020
Quora का इस्तेमाल किस-किस तरीको के लिए कर सकते है ? Quora के क्या-क्या लाभ है ???Benefits Of Quora
दोस्तों आखिर हम अब उस पड़ाव पर आ चुके है जहाँ पर हम बात करेंगे की Quora का इस्तेमाल किस-किस तरीको के लिए कर सकते है ? Quora के फायेदे क्या-क्या है ???Benefits Of Quora In Hindi
वैसे QPP Writers के लिए डिज़ाइन किया गया है। ताकि Writers Quora पर काम करने के लिए आकर्षित हों। Quora लेखक को QPP द्वारा उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों पर चल रहे विज्ञापन के पैसे का कुछ हिस्सा देता है।
आगे हम देखते है वो सभी तरीके जिस कारन से क्वोरा का इस्तेमाल किया जाता है।
1. Unlimited Website Traffic: अपने ब्लॉग पर ट्रैफ़िक लाने के लिए Quora का उपयोग करें।आज बहुत ऐसे Blogger है जो Blogger का इस्तेमाल करते है और अच्छे content भी लिखते है पर फिर भी उसके वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आते है तो वे इसका इस्तेमाल कर सकते है। अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए बैकलिंक्स बना सकते है। Quora पर 200 million से भी ज्यादा unique visitor आते है हर महीने और इन traffic की सबसे बड़ी खाश बात है की यह खुद Quora website के नहीं होते है, ये traffic होते है लोगो के question-answer पर ऐसे में अगर आप भी बेहतर जवाब लिखते है तो आपके website पर monthly लाखो visitor मिलेंगे। आप आज ही अकाउंट बनाये।
7. आप इसके अलावा कई प्रकार के ज्ञान अर्जित कर सकते है क्योकि यहाँ पर बहुत ज्ञानी आते है और सवाल-जवाब करते है।
इसके अतिरिक्त और भी बेनिफिट्स है क्वोरा के तो अब आप जान चुके है की Quora का इस्तेमाल किस-किस तरीको के लिए कर सकते है ? Quora के क्या-क्या लाभ है ???Benefits Of Quora
Conclusion
आखिर में आप ने जाना कुछ प्रश्न के बारे में जो कुछ इस प्रकार है जैसे - क्वोरा क्या है ? What Is Quora In Hindi. क्वोरा से पैसे कैसे कमा सकते है ? How To Earn Money From Quora In Hindi. क्वोरा कैसे ज्ञान का भंडार है और विश्व-विख्यात होता जा रहा है। Quora Partner Program क्या है ? - What is Quora Partner Program In Hindi ? Quora का इस्तेमाल किस-किस तरीको के लिए कर सकते है ? Quora के क्या-क्या लाभ है ???Benefits Of Quora . इत्यादि।
तो दोस्तों मैंने सारे प्रश्न को Cover Up कर दिया है आप समझ गए होंगे अगर आप ने पूरी सीदत से मेरे इस आर्टिकल को पढ़े होंगे तो।
अगर फिर भी आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप कमेंट में अपना Question पूछ सकते है।
अगर आप सब को मेरे इस आर्टिकल से कुछ ज्ञान मिला या आप ने कुछ जाना तो Please इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में Share करे। और अगर आप कुछ पूछना चाहते है या आप कोई और टॉपिक से related आर्टिकल चाहते है तो भी Comment करे नहीं तो आप Facebook और Instagram पर भी Follow कर सकते है और पूछ सकते है।
जय हिंद जय भारत ( हिंदुस्तानी है हम )
धन्यवाद!
Posted By: Ainesh Kumar
3 Comments
Click here for CommentsSocial media and social networking websites are changing the way people used to interact with each other in the past, then whether it's about beating their loneliness, killing their time, finding a job or marketing their products and services worldwide. Websites like Facebook, Twitter, LinkedIn and Opentaks have fairly bridged the gap between individuals, allowing them to grow a list of people to connect with. Indubitably, social media offers a wide range of benefits, from improved communication skills and an enhanced worldview to a more innovative way of understanding technology and building contacts with friends, colleagues and business... quora
ReplyMast gyan hai bhai
ReplyI just love it.
Replyमैं आप सबका शुक्रिया अदा करता हूँ की आप ने मेरे आर्टिकल को पढ़ा और इतना सारा प्यार दिया . अब अगर आप को कोई Confusion है, तो आप कमेन्ट में पूछ सकते है .धन्यवाद . ConversionConversion EmoticonEmoticon