Budget 2021: Highlights of Union Budget 2021 | Budget 2021 Full Analysis | Ainesh Kumar
![]() |
2021 Budget Highlights |
- Union Budget 2021: Highlights of Union Budget 2021 | Ainesh Kumar
- इस वर्ष के बजट के मुख्य अंश जो है वो इस प्रकार हैं ( The Highlights Of This Year’s Budget )
- Health and Sanitation ( स्वास्थ्य और स्वच्छता )
- Infrastructure ( भूमिकारूप व्यवस्था )
- Agriculture ( कृषि )
- Employment ( रोजगार )
- Tax ( टैक्स-कर )
- Economy and Finance ( अर्थव्यवस्था और वित्त )
- Conclusion
उस से पहले आपको बता दे की इस Union Budget 2021 - 22 को एक Paperless तरीके से बताया गया है, यह पहला action या budget था जिसमे ministry ने Digitally अपना कुछ Present किया हो तो यह पहला है । एक ही नारा " एक भारत digital भारत ".
Related : [Hindi ] Kisan Andolan:किसान आंदोलन - Agriculture Reform Bill 2020 | MSP | APMC | The Actual Reason Behind Farmer Protest
Union Budget 2021: Highlights of Union Budget 2021 | Ainesh Kumar
इस Budget का हम इंडियन के उप्पर और Society के ऊपर क्या प्रभाव पड़ेगा कैसे - क्या important बात है जो हमे इस Budget में देखने पडेंगे या झेलने पडेंगे ।
Budget होता क्या : यह एक Government के list होते है जिसमे Income और Expenses होते है । अब और डिटेल्स में बात करे तो Governments के सारे ministry सितम्बर तक किस काम के लिए कितने पैसे चाहिए उसकी list बनाती है और Finance Ministry को देते है फिर Finance
Ministry उस सभी डिमांड को देखते है और उस पर जनवरी तक काम करते है फिर 1 फरवरी को Finance Minister इस सभी डिमांड या Budget को लोक सभा में प्रेजेंट करती है ।
अब 2021 का भी budget आ चूका है और इसमें क्या - क्या है जो हमारे जीवन पर एक आम आदमी पर प्रभाव कर सकता है आईये देखते है ।
इस वर्ष के बजट के मुख्य अंश जो है वो इस प्रकार हैं ( The Highlights Of This Year’s Budget )
Education ( स्वास्थ ) :- इस budget में हम सबसे पहले देखते है की education के मामले में क्या महत्वपूर्ण है,
1. जी हाँ तो इस budget के मुताबिक 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित किए जाएंगे ताकि बच्चों को कोई परेशानी ना हो ।
2. लद्दाख में अब एक केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने का प्लान है ।
3. इस बजट के अनुसार अब आदिवासी क्षेत्रों में 750 एकलव्य ( Sainik ) स्कूल स्थापित किए जाएंगे।
Health and Sanitation ( स्वास्थ्य और स्वच्छता ) :- अब हम बात करते है सबसे important टॉपिक के ऊपर और वो है हमारा स्वास्थ तो चलिए देखे इसके Points.
1. इस budget के अनुसार एक नया नियम या योजना Launch होने वाला है जिसका नाम है प्रधान मंत्री निर्भय स्वास्थ्य भारत योजना ( PM Atma Nirbhar Swasthya Bharat Yojana ) है जो प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवा विकसित करने के लिए होगा मतलब Primary, Secondary और Tertiary के लिए ही यह योजना है।
2. आप को बता दे की इस budget में 112 ऐसे आकांक्षी जिलों को पोषण परिणामों में सुधार करने के लिए मिशन POSHAN 2.0 चलाया जाएगा ।
3. इस budget में प्रवेश के बिंदुओं पर 17 नई सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाइयों का परिचालन ( Operationalisation ) होने वाला है ।
4. इस budget में शहरों के स्वछता पर भी बात कही गई है Urban Swachh Bharat Mission ( शहरी स्वच्छ भारत मिशन को मजबूत करना है ).
5. इस सब के अतरिक्त जल जीवन मिशन शहरी का उद्देश्य देश भर में बेहतर जलापूर्ति करना है ।
6. और, आखिर में कहना है की इस budget में 32 हवाई अड्डों, 15 बंदरगाहों और भूमि बंदरगाहों पर मौजूदा स्वास्थ्य इकाइयों का आधुनिकीकरण किया जाएगा ।
7. इस budget में Health पर ज्यादा ध्यान दिया है केवल इसी साल है इस budget में और वो इसीलिए है क्यूकि कोरोना माहामारी है इसमें 2.2 लाख करोड़ है सिर्फ Health सेक्टर में। आपको पता होगा की इंडिया में कोरोना वैक्सीन बन रहे है और इसीलिए इस सेक्टर में ज्यादा पैसा दिया गया है।
Related: {Online} प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन - Pradhan Mantri Awas Yojna Apply Online 2021 | Apply PMAY Yojana
Employment ( रोजगार ):- इस साल के budget में सरकार ने रोजगार के शेत्र क्या - क्या किया आईये देखते है ।
1. पहले हम बात करते है गिग और प्लेटफ़ॉर्म श्रमिकों के लिए विस्तारित की जाने वाली सामाजिक सुरक्षा जिससे कुछ देश के लिए अच्छा हो सकता है।
2. इस budget के अनुसार गिग श्रमिकों और निर्माण श्रमिकों के बारे में जानकारी बनाए रखने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया जाएगा।
Tax ( टैक्स-कर ):- लोगों का मानना था की टैक्स में कमी लायी जाएगी लेकिन ऐसा तो बिलकुल भी नहीं हुआ है इस Union Budget 2021-2022 में तो आईये और क्या -क्या points है इस टैक्स में।
1. सबसे बड़ी बात है इस budget का की अब बड़े उम्र के लोगों को टैक्स file नहीं करने है उसको जो पेंशन मिलते है उसमे सरकार पहले से ही टैक्स काट कर पैसे देगी मतलब 75 साल से ऊपर के लोगों के लिए कोई आईटी फाइलिंग नहीं है जो पेंशन प्राप्त करते हैं और जमा से ब्याज कमाते हैं ।
3. कुछ रोजमरा के चीजों में यूरिया, सेब, कच्चे सोयाबीन और सूरजमुखी तेल, कच्चे पाम तेल, काबुली चना और मटर सहित कुछ वस्तुओं पर प्रस्तावित कृषि बुनियादी ढांचा और विकास उपकर लगाया जाएगा।
4. इस budget के अनुसार तांबे के स्क्रैप की ड्यूटी घटकर 2.5% हो गई है और नेफ्था पर ड्यूटी घटकर 2.5% हो गई।
5. इस budget के अनुकूल यह है की सभी नायलॉन उत्पादों पर 5% सीमा शुल्क लगाया जाता है।
6. कपास पर सीमा शुल्क 0 से बढ़ाकर 10% किया गया तथा सबसे बेकार बात है वो ये है की सौर इनवर्टर पर शुल्क 5% से 20% और सौर लालटेन पर 5% से 15% तक बढ़ा दिया गया है जिसका मतलब है की सौर उर्जा से कुछ विकास हो ही नहीं सकता है इस budget के अनुसार जो की एकदम बेकार बात है।
7. आखिर में हम देखते है की 7% की सीमा शुल्क को आकर्षित करने के लिए सुरंग बोरिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाना है।
Economy and Finance ( अर्थव्यवस्था और वित्त ):- अब हम देखते है देश के अर्थव्यवस्था के लिए उठाया गया कदम के बारे में विस्तार से।
1. इस बजट के अनुसार राजकोषीय घाटा जीडीपी का 9.5% है; जिसे 2021-22 में अनुमानित 6.8% माना जा रहा है।
2. 2008 की सीमित देयता भागीदारी अधिनियम ( Limited Liability Partnership Act of 2008 ) को डिक्रिमिनलाइज करने का प्रस्ताव किया गया।
3. इस budget के अनुसार बीपीसीएल, आईडीबीआई बैंक, एयर इंडिया की रणनीतिक बिक्री पूरी होनी है।
4. एक और सेक्शन जिसके अनुसार FDI सीमा को 49% से बढ़ाकर 74% करने का प्रस्ताव था इस budget में।
5. आपको बता दे की इस वर्ष दो पीएसयू बैंक और एक सामान्य बीमा कंपनी का विनिवेश किया जाएगा।
6. इस बार राज्यों को इस वर्ष जीएसडीपी के 4% तक उधार लेने की अनुमति देने का प्रस्ताव है।
7. इस वित्तीय वर्ष की शुरुआत करने के लिए एलआईसी का एक आईपीओ और बैंक जमाकर्ताओं के लिए जमा बीमा 1 लाख रुपये से बढ़कर 5 लाख रुपये हो गया।
मैं आप सबका शुक्रिया अदा करता हूँ की आप ने मेरे आर्टिकल को पढ़ा और इतना सारा प्यार दिया . अब अगर आप को कोई Confusion है, तो आप कमेन्ट में पूछ सकते है .धन्यवाद . ConversionConversion EmoticonEmoticon