[Hindi ] Kisan Andolan:किसान आंदोलन - Agriculture Reform Bill 2020 | MSP | APMC | The Actual Reason Behind Farmer Protest
![]() |
Kisan Andolan |
नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल को मुझे लगता है बहुत पहले ही लिखना चाहिए था क्यूकि आज जिस मुद्दे पर हम बात करने वाले है वो इंडिया में बहुत ही critical मुद्दा बन चूका है !
जी हाँ, आज कोई नहीं होगा जो नहीं जानता होगा की इंडिया में किसान आन्दोलन जोरों-शोरों पर है !
आज हम इसमें देखने वाले है " [Hindi ] Kisan Andolan: किसान आंदोलन - Agriculture Reform Bill 2020 | MSP | APMC | The Actual Reason Behind Farmer Protest " और आखिर किसान का मांग क्या है, वे क्या चाहते है उनकी Demands क्या है और भी बहुत कुछ ...
सबसे पहले हम बात करेंगे की किसान इतने ज्यादा उग्र क्यों हो चुके है, किसान आन्दोलन आखिर कर क्यों रहे है और सरकार को इसमें कौन - कौन से एक्शन ले रहे है या लेने वाले है सभी बात पर आज हम इसमें देखेंगे !
आप हमारे साथ अंत तक जरुर बने रहे क्यूकी एक भारतीये नागरिक होने के नाते आपको देश के हित और अहित के बारे में पता होना चाहिए !
तो आईये बिना देरी के देखे और समझे सभी पहलू को एक दम बारीकी से और सरकार को क्या करना चाहिए इस पर भी हम बात करेंगे !
Related : {Online} प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन - Pradhan Mantri Awas Yojna Apply Online 2021 | Apply PMAY Yojana
क्या मकसद होते है CBI , ED, NCB के व कैसे करती हैं अपना काम और अलग-अलग एजेंसियों की प्रक्रिया में क्या होता है अंतर? In Hindi
किसानों की सरकार से मांग क्या है ? Farm Bill 2020 - Agriculture Reform Bill 2020 |
14 सितम्बर 2020 को केंद्र सरकार ने तीन बिल लाये और वो तीनों बिल पहले लोक सभा और फिर राज्य सभा में पास हो जाते है उसके बाद से ही पंजाब में किसान लोग धरना प्रदर्शन करते रहे पूरे 70 दिनों तक यह सोच कर की शायद भारत के प्रधानमंत्री उनको समझ पाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो फिर सभी किसान दिल्ली की तरफ कुच करने लगे । पिछले कई दिनों से किसान बॉर्डर पर धारणा दे रहे है जैसे की हरियाणा और दिल्ली का बॉर्डर सिन्धु, टिकरी बॉर्डर और घाजिपुर बॉर्डर और भी बॉर्डर पर जंहा पर किसान आन्दोलन कर रहे रहे ।
Farm Bill 2020 - Agriculture Reform Bill 2020 |
3 Farm Bill 2020 - 3 Agriculture Reform Bill 2020 क्या है?
बिल - 1 कृषि उत्पाद व्यपार और वाणिज्य - Farmer's Produce Trade And Commerce ( Promotion & Facilitation ) Act 2020
बिल - 2 मूल आश्वासनों पर बंदोबस्त और सुरक्षा समझोता Farmer's ( Empowerment And Protection ) Agreement Of Price Assurance And Farm Service Act 2020
Contact Farming: इस नियम या बिल के अनुसार अब किसान contact farming कर सकते है मतलब है की बड़े - बड़े कम्पनी के साथ मिलकर अपने उपज को बढ़ा सकते है। अगर और short में कहे तो मान लीजिये की एक private कंपनी है जैसे की कोई बिस्किट की कम्पनी तो वो एक किसान या पूरे कुछ खेत के किसान से Parmanet दोस्ती कर लेते है या contact करते है और किसान से गेहूं की मांग करते है और वो कम्पनी उस किसान को उसके फसल के हिसाब से पैसे दे सकते है ।वैसे इस नियम में कंपनी आपको पहले ही पैसा देते है जिसे कहते है Price Before Farming और अगर हम समझे तो इसमें किसान को ही फाएदा होगा ।
किसान चाहते है की अगर किसी कारन वश फसल ख़राब हो जाए या जब फसल उपज हो जाए तो अगर वो कम्पनी ना ख़रीदे गेंहूँ तो या इसी तरह के प्रशन है जो किसान उत्तर चाहते है अब इसी के चलते सरकार ने मंदी के अधिकारी को इस सब का मुयाना करने को कहा है लेकिन किसान चाहते है की यह अधिकारी को ना दे कर गाँव के प्रधान और मुखिया को अधिकार दिया जाए ताकि अगर फसल का दाम और private कंपनी में कोई बात - विवाद ना हो ।
बिल - 3 आवश्यक वस्तु अधिनियम ( भण्डारण नियम ) Essential Commodities ( Amendment ) Act 2020
इस बिल के अनुसार आप अपने अनाज का भंडारण कर सकते है । और आप केवल 2 ही स्तिथि में भंडारण नहीं कर सकते है वो है आपदा और युद्ध की स्तिथि ।
अब भण्डारण का मतलब आप समझिये की क्या होता है तो आप मान लीजिये की आपके पास बहुत सारा प्याज है और आप कोई दूकानदार है या डीलर है जो प्याज को अपने एक जगह पर इकठ्ठा करता है ताकि जब दाम बढ़े तो उसे वो ज्यादा दाम पर बेच सके और ज्यादा मुनाफा कमा सके । लेकिन पहले ये बंद था या यूँ कहे की यह नियम नहीं था लेकिन 2020 के इस Act में कहा गया है की आप भण्डारण कर सकते है । इस नियम के अनुसार किसान अब direct व्यापारियों से मिल सकते है और जो बिच का फाएदा बिचोलियों को होता था वो अब नहीं होगा । किसान को अब वेयरहाउस, कोल्ड हाउस और फॉर्मगेट वाले जगह पर भी स्वतंत्रता होगी ।
शंकाएं :- सरकार द्वारा निर्धारित किया गया न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP - Minimum Support Prices ) पर अनाज की ख़रीद बंद हो जाएगा ( MSP- यह मूल्य है जिस पर जाकर सरकार किसानों से अनाज खरीदता है । मतलब मान लीजिये की सरकार ने MSP को 25 किया हुआ है 1Kg प्याज पर तो सभी लोग उनसे 25 रूपये से निचे नहीं खरीद सकते है ।)
ई-ट्रेडिंग क्यों और ई-नाम ( E- NAM ) जैसे यह सब का क्या होगा ?
अगर किसान मंदी से बाहर जाकर अनाज भेचता है तो APMC - the Agricultural Produce Market Committee जैसे मंडियां बंद हो सकती है ।
![]() |
Kisan |
Conclusion
दोस्तों आज के आर्टिकल में आपने जाना " [Hindi ] Kisan Andolan: किसान आंदोलन - Agriculture Reform Bill 2020 | MSP | APMC | The Actual Reason Behind Farmer Protest " तो आपको यह जानकारी कैसी लगी आपने इस आर्टिकल से क्या सिखा और किसान आखिर यह आन्दोलन क्यों कर रहे है और इसमें सरकार की क्या गलती है और किसान आन्दोलन को लोगों द्वारा क्यों सहराना मिल रही है, अगर आपके पास कोई भी suggestion है इस किसान आन्दोलन के प्रति या कोई Complent है उसे प्लीज कमेंट में जरुर बताए !
[Hindi ] Kisan Andolan: किसान आंदोलन - Agriculture Reform Bill 2020 | MSP | APMC | The Actual Reason Behind Farmer Protest
#किसानआन्दोलन
#फार्मबिल2020
#kisanandolanreason
#kisanbill
#whyprotestishappening
#kisanprotest
#farmersprotest
#kisannews
#trendingnewskisan
#agricultutebill2020
#govt.action
#protestoffarmer
#2020farmbill
#isitcorrecttoprotest
#indiankisanandolan
#kisanandolan2020-2021
#tractorandolan
#kisanprotest2020-2021
आप ने जाना की किसान क्या चाहते है, उनकी मांग क्या है और सरकार की क्या गलती है और भी बहुत कुछ तो इसी जज्बे और उमंग के साथ आप सब से लेता हूँ विदा तो दोस्तों मैंने सारे प्रश्न को Cover Up कर दिया है आप समझ गए होंगे अगर आप ने पूरी सीदत से मेरे इस आर्टिकल को पढ़े होंगे तो। अगर फिर भी आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप कमेंट में अपना Question पूछ सकते है।
![]() |
Jai Jawan Jai Kisan |
1 Comments:
Click here for Commentsgreat
मैं आप सबका शुक्रिया अदा करता हूँ की आप ने मेरे आर्टिकल को पढ़ा और इतना सारा प्यार दिया . अब अगर आप को कोई Confusion है, तो आप कमेन्ट में पूछ सकते है .धन्यवाद . ConversionConversion EmoticonEmoticon